AI ने आपात योजना के तहत उड़ानों को जोड़ा - Zee News हिंदी

AI ने आपात योजना के तहत उड़ानों को जोड़ा



नई दिल्ली : पायलटों की हड़ताल के आठवें दिन मंगलवार को एयर इंडिया ने आपात योजना के तहत अमेरिका और यूरोप की कई उड़ानों में या तो कटौती की या फिर उन्‍हें एक साथ जोड़ा। राष्ट्रीय विमानन कंपनी यूरोप और अमेरिका के गंतव्‍यों के लिए दैनिक रिटर्न उड़ान का परिचालन बोइंग 777-300 के विस्तारित रेंज के विमान के जरिये कर रही है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि आपात योजना के तहत अलग-अलग उड़ानों के बजाय एयरलाइन अमेरिका और यूरोप के लिए उड़ानों को जोड़ (क्लब) रही है। अब उसकी उड़ानों का परिचालन दिल्ली-पेरिस-न्यूयार्क, दिल्ली-फ्रेंकफर्ट-शिकागो और दिल्ली-लंदन मार्गों पर किया जा रहा है। यह आपात योजना 16 से 20 मई तक लागू रहेगी।

 

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि हम यूरोप और अमेरिका के गंतव्यों के लिए उड़ानों को को जोड़कर न्यूनतम उड़ानों का परिचालन करेंगे। दिल्ली पेरिस की उड़ान को दिल्ली-जेकेएफ (न्यूयार्क) से जोड़ा गया है। यानी यह उड़ान दिल्ली से रवाना होकर पेरिस उतरेगी और उसके बाद वहां से न्यूयार्क जाएगी और फिर वापस दिल्ली लौटेगी। पिछले आठ दिन में पायलटों की हड़ताल की वजह से एयरलाइन को 150 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। पायलटों की हड़ताल की वजह से उड़ानें रद्द होने के कारण बहुत से लोगों की छुट्टियों में यात्रा की योजना बेकार हो गई है। एयरलाइन ने गुरुवार तक के लिए लंबी रूटांे पर बुकिंग बंद कर दी है।

 

एयर इंडिया दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड़, अहमदाबाद, और बेंगलूर से सिंगापुर, बैंकॉक, दुबई, शारजाह, अबू धाबी, बहरीन, दम्मन, मस्कट और माले के लिए 21 दैनिक उड़ानों का परिचालन करेगी। इसके अलावा एयरलाइन दिल्ली और काठमांडो से दो दैनिक उड़ानों का परिचालन करेगी। एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एयरलाइन मुंबई-जेद्दा के बीच सप्ताह में चार उड़ानों और दिल्ली-जेद्दा तथा मुंबई-शांगहाए के बीच तीन साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन करेगी। इसके अलावा मुंबई-हैदराबाद-जेद्दा, कोच्चि-कोझिकोड़-जेद्दा, मुंबई-रियाद, रियाद-कोच्चि तथा दिल्ली-तोक्यो और दिल्ली-रियाद के बीच दो साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन होगा।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 08:53

comments powered by Disqus