AI ने सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट को खारिज किया

AI ने सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट को खारिज किया

AI ने सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट को खारिज कियामुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एयर इंडिया ने एक जर्मन विमानन शोध संस्थान की उस रपट को खारिज कर दिया जिसमें सुरक्षा मानकों के लिहाज से इस कंपनी को तीसरी सबसे रद्दी कंपनी बताया गया है। एयर इंडिया ने इस रपट पर ही सवालिया निशान लगाया है।

कंपनी के बयान में कहा गया है, जेट एयरलाइर क्रेश डेटा इवेल्यूएशन सेंटर की रेटिंग ही सवाल उठाने वाली है क्योंकि अमेरिकन एयरलाइंस, एयरोफ्लोट, यूएस एयरवेज जैसी कंपनियों को एयर इंडिया से अधिक सुरक्षित बताया गया है जबकि उनका रिकार्ड बहुत ही खराब है। हैम्बर्ग स्थित इस संस्थान ने दुनिया भर की 60 विमानन कंपनियों में एयर इंडिया को तीसरी सबसे कम सुरक्षित माना है।

एयर इंडिया ने कहा है कि संस्थान ने रेटिंग के लिए जिस डेटा का इस्तेमाल किया है वह तथ्यात्मक त्रुटिपूर्ण है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 26, 2013, 00:14

comments powered by Disqus