Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 03:35
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल मंगलवार को आठवें दिन भी जारी है। इससे आज अबतक चार उड़ाने रद्द हो चुकी है। यात्रियों की परेशानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है।
इस हड़ताल की वजह से एयर इंडिया को प्रतिदिन 14 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। एयर इंडिया के पायलटों के इस हड़ताल पर बने रहने से विमानन कम्पनी को 100 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है।
गौरतलब है कि सरकार ने एयर इंडिया के हड़ताली पायलटों के प्रति अपना रवैया सख्त कर लिया है। नागरिक विमानन मंत्री अजीत सिंह ने साफ कर दिया है कि हड़ताली पायलट के किसी भी यूनियन से वह कोई बातचीत नहीं करेंगे।
उन्होंने साफ किया कि जिन चार मुद्दों पर एयर इंडिया के पायलटों ने हड़ताल की थी अब वह मुद्दे नहीं रह गए हैं और जो भी नए मुद्दे हैं उनपर बातचीत तो की जा सकती है लेकिन पायलटों को पहले हड़ताल खत्म कर काम पर वापस लौटना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पायलट गिल्ड की मान्यता खत्म हो चुकी है और उनसे बातचीत नहीं करूंगा।
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 11:11