AI में अग्रिम बुकिंग पर 15 फीसदी की छूट

AI में अग्रिम बुकिंग पर 15 फीसदी की छूट

नई दिल्ली : त्योहरों के दौरान यात्रियों को आकर्षित करने के इरादे से एयर इंडिया अग्रिम में टिकट खरीदने की योजना शुरू की है। इसके तहत टिकट खरीदने वालों को उपलब्ध सस्ता किराये से 15 प्रतिशत कम मूल्य पर टिकट मिलेगा।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘अग्रिम टिकट खरीद योजना जल्दी-जल्दी के तहत टिकट यात्रा से 30 दिन या उससे अधिक पहले ली जा सकती है। इसकी कीमत मौजूदा सस्ता किराया से 15 प्रतिशत कम होगा।’ बिक्री के लिये टिकट शुक्रवार से उपलब्ध होगी।

First Published: Friday, September 21, 2012, 00:18

comments powered by Disqus