Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 09:34
नई दिल्ली : केंद्रीय भारी उ़द्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने हालांकि एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि एयरलाइंस में संकट को समाप्त करने को मंत्रालय की ओर से पर्याप्त कदम उठाए गए।
पूर्व नागर विमानन मंत्री ने पत्रकारों से आज कहा कि इन मुद्दों को देखने के लिए एक मंत्री हैं और अन्य लोग भी हैं। मेरे लिए मौजूदा संकट पर कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि मंत्री और विमानन मंत्रालय ने इस संकट से निपटने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया है। उन्होंने यह भी कहा कि अजित सिंह की ओर से उठाए गए कदमों का वे समर्थन करते हैं और जो भी कदम वे उठाएंगे वह सही दिशा में होंगे।
इस बीच, पायलटों की हड़ताल पर किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या ने कहा कि सरकार को इस मसले का तत्परता से हल निकालना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 22:05