AI से एक दिन में 50,000 से ज्यादा लोगों ने की यात्रा

AI से एक दिन में 50,000 से ज्यादा लोगों ने की यात्रा

AI से एक दिन में 50,000 से ज्यादा लोगों ने की यात्रामुंबई : राष्ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया की घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से गत शुक्रवार को एक दिन में 50,000 लोगों ने यात्रा की, जो एक रिकार्ड है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया, ‘21 दिसंबर को एयर इंडिया की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से यात्रा करने वाले लोगों का आंकड़ा 50,765 पर पहुंच गया।

पिछले साल की तुलना में यह किसी एक दिन में यात्रियों की संख्या का रिकार्ड है।’ अधिकारी ने बताया कि घरेलू उड़ानों से 35,246 लोगों ने यात्रा की, जबकि एयरलाइन की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के जरिए यात्रा करने वाले लोगों की संख्या 15,519 रही।

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर एयर इंडिया प्रतिदिन 319 उड़ानों का परिचालन करती है। अधिकारी ने बताया कि घरेलू उड़ानों पर उस दिन एयरलाइन की 87.7 प्रतिशत सीटें बुक थीं, वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर यह आंकड़ा 77.9 प्रतिशत था।

अधिकारी ने कहा कि 21 दिसंबर को एयर इंडिया की कमाई का आंकड़ा 48 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसमें से 25 करोड़ रुपए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से प्राप्त हुए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 25, 2012, 17:47

comments powered by Disqus