`ATM की संख्या एक लाख से ज्यादा`

`ATM की संख्या एक लाख से ज्यादा`

मुंबई : राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने आज कहा कि अक्तूबर के अंत तक देश में एटीएम (मशीनों) की संख्या की संख्या एक लाख से उपर हो गई है।

रिजर्व बैंक और बैंकों के खुदरा भुगतान से जुड़े संगठन एनपीसीआई ने कहा कि अक्तूबर के अंत तक एटीएम की संख्या बढ़कर 1,04,500 हो गई।

यह संगठन नैशनल फिनांशल स्विच का परिचालन करता है जिसका उपयोग एटीएम के लिए बैंकों के बीच संपर्क के लिए होता है। बैंक अपनी तिमाही रपटों में अपने एटीएम के बारे में जानकारी देते हैं।

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और इसके पांच सहयोगी बैंकों समेत स्टेट बैंक समूह के सबसे अधिक 61,500 एटीएम हैं जो कुल संख्या का 59 फीसद है। बैंक ने 1990 के दशक के आखिर में एटीएम लगाना शुरू किया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 13, 2012, 17:10

comments powered by Disqus