Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 11:09

नई दिल्ली : गर्मी की छुट्टियां नजदीक आने के साथ विमानन कंपनी एयर इंडिया ने एसी ट्रेन के किराए में हवाई यात्रा कराने की पेशकश की है। इसके लिए यात्रियों को 60 दिन पहले टिकट बुक कराना होगा।
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया ने टिकट के दाम एसी ट्रेन के किराए के आसपास रखे हैं।
दिल्ली-मुंबई की यात्रा के लिए 3,981 रुपये में, जबकि दिल्ली.लखनउ की यात्रा के लिए 2,566 रुपये में टिकट बुक कराया जा सकता है। इस योजना से विमानन कंपनियों के बीच किराए घटाने की होड़ शुरू होने की संभावना है।
दिल्ली से मुंबई की यात्रा के लिए राजधानी ट्रेन के प्रथम दर्जे का किराया 4,025 रुपये है, जबकि दिल्ली से लखनउ की यात्रा के लिए शताब्दी ट्रेन के प्रथम दर्जे का किराया 1550 रुपये है।
इससे पहले, स्पाइसजेट ने जनवरी में और जेट एयरवेज ने फरवरी में कम हवाई किराए वाली योजनाओं की घोषणा कर इस तरह की पेशकश की थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 15:31