जानिए, किस श्रेणी में कितना बढ़ा रेल किराया

जानिए, किस श्रेणी में कितना बढ़ा रेल किराया

<b>जानिए, किस श्रेणी में कितना बढ़ा रेल किराया</b>ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने बुधवार को यात्री रेल किराये में करीब 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। यात्री रेल किराया दस साल में पहली बार बढ़ोतरी की गई है।

बढ़ा हुआ रेल किया 21 जनवरी की मध्य रात्रि से लागू किया जाएगा। भारतीय रेल को यात्री किराए की वृद्धि से 6,600 करोड रुपए के राजस्व की प्राप्ति का अनुमान है।

रेल मंत्री ने कहा कि किराये के वृद्धि से मिले अतिरिक्त राजस्व का रेलवे के मेंटनेन्स, साफ सफाई और सुरक्षा पर खर्च किया जाएगा।

यात्री रेल किराये में इस प्रकार वृद्धि की गई है।

द्वितीय सधारण श्रेणी शहरी क्षेत्र (सबअर्बन) - 2 पैसा प्रति किलोमीटर

द्वितीय सधारण श्रेणी ग्रामीण क्षेत्र (नन सबअर्बन)- 3 पैसा प्रति किलोमीटर

द्वितीय श्रेणी मेल एक्सप्रेस ट्रेन- 4 पैसा प्रति किलोमीटर

स्लीपर क्लास- 6 पैसा प्रति किलोमीटर

एसी कुर्सीयान- 10 पैसा प्रति किलोमीटर

एसी 3 टियर- 10 पैसा प्रति किलोमीटर

एसी 2 टियर- 15 पैसा प्रति किलोमीटर पहले बढ़ा था और अब 6 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ा

एसी प्रथम श्रेणी- 10 पैसा प्रति किलोमीटर पहले बढ़ा था और अब 3 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ा

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 16:14

comments powered by Disqus