Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 15:16

गुडगांव: जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकिल (एसयूवी) का शुरुआती संस्करण एक्स-1 पेश किया। दिल्ली शोरूम में इस वाहन की कीमत 27.9 लाख रुपये होगी।
कंपनी ने वर्ष 2012 के दौरान भारतीय बाजार में 9,375 वाहन बेचे हैं। कंपनी ने कहा कि मुश्किल बाजार स्थितियों में हम नये मॉडल पेश करके और डीलरशिप नेटवर्क बढाकर अपनी वृद्धि बरकरार रखे हुये हैं।
बीएमडब्ल्यू इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वॉन सार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस साल हम देश में एक निश्चित वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। इसके लिए हमने एसयूवी का शुरुआती मॉडल एक्स-1 पेश किया है, जबकि इसी श्रंखला का अगला वाहन इस साल के अंत तक बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी का नया वाहन एक्स-1 2000 सीसी की इंजन क्षमता वाला होगा। यह तीन विकल्पों में उपलब्ध होगा। इसके शुरूआती माडल की कीमत 27.9 लाख जबकि अन्य की कीमत 32.5 लाख रुपये तक होगी।
बाजार स्थितियों के बारे में प्रतिक्रिया देते हुये कंपनी के अध्यक्ष फिलिप वॉन सार ने कहा कि हालांकि आर्थिक स्थितियां बहुत अच्छी नहीं हैं, लेकिन हम इस साल ज्यादा वाहन बेचने की उम्मीद कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 15:16