BMW की 7 सीरीज का नया मॉडल लॉन्च

BMW की 7 सीरीज का नया मॉडल लॉन्च

BMW की 7 सीरीज का नया मॉडल लॉन्चमुंबई : लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपने अग्रणी ब्रांड बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज का नया संस्करण गुरुवार को पेश किया जिसकी कीमत 92.9 लाख रपये से 1.73 करोड़ रुपये के बीच है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नवीनत माडल देश में सभी बीएमडब्ल्यू डीलरों के पास डीजल और पेट्रोल संस्करणों में उपलब्ध होगा।

कंपनी के नए माडल बीएमडब्ल्यू 730-एल के इंजन संस्करण का उत्पादन कंपनी के चेन्नई संयंत्र में किया जाएगा। वहीं अन्य संस्करण बीएमडब्ल्यू 740-एलआई, बीएमडब्ल्यू 750 एलआई और बीएमडब्ल्यू 760-एलआई का पेट्रोल संस्करण में आयात किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 25, 2013, 19:13

comments powered by Disqus