Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 22:46
फरीदाबाद : जर्मनी की वाहन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी कार एक्स-6 का नया मॉडल आज यहां पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 78.9 लाख रुपए से 93.4 लाख रुपए है। ऑडी तथा मर्सीडीज जैसी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही बीएमडब्ल्यू ने कहा है कि वह डीलरों की संख्या बढाएगी तथा माडल रेंज का भी विस्तार करेगी।
बीएमडब्ल्यू इंडिया ग्रुप के अध्यक्ष फिलिप्प वोन सार ने संवाददाताओं से कहा, `हम नऊ एक्स-1 तथा 7 सीरीज पेश करेंगे। इसके अलावा 1 सीरीज भी आनी है। कंपनी 2014 तक अपने डीलरों की संख्या 29 से बढ़ाकर 50 करेगी। कंपनी ने यहां अपने सबसे बड़े डीलर की शुरुआत की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 22, 2012, 22:46