Last Updated: Sunday, April 14, 2013, 15:08

न्यूयार्क : अरबपति भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी को 2012 में वैश्विक बैंकिंग समूह बैंक आफ अमेरिका से निदेशक के रूप में 2,40,000 डालर (लगभग 1.3 करोड़ रुपये) प्राप्त हुए हैं। अगले महीने अंबानी यह पद छोड़ रहे हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख अंबानी को 2011 में निदेशक के रूप में 2,76,816 डालर का भुगतान किया गया था। अंबानी मार्च, 2011 में बैंक और अमेरिका के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल हुए थे। कंपनी की 8 मई को होने वाली शेयरधारकों की सालाना आम बैठक के दौरान वह यह पद छोड़ देंगे। वह बैंक की नई वैश्विक सलाहकार परिषद में शामिल होंगे जो प्रतिष्ठन संबंधी पद नहीं है। बैंक आफ अमेरिका ने शेयरधारकों की बैठक से पहले जारी नोटिस में अंबानी को निदेशक के रूप में दिए गए पैकेज की जानकारी दी है।
बैंक ने यह भी कहा है कि अंबानी और बोर्ड में शामिल अन्य निदेशक सालाना बैठक में पद छोड़ देंगे और उनकी जगह नए निदेशकों की नियुक्ति की जाएगी। शेयरधारकांे से इन बदलावांे का अनुमोदन करने को कहा गया है। अमेरिका बाजार नियामक एसईसी को भेजे गए नोटिस के अनुसार अंबानी को 80,000 डालर ‘शुल्क’ के रूप में और 1,60,000 डालर शेयर अवार्ड के रूप में किया गया। अंबानी के पास 13 मार्च, 2013 तक बैंक के 31,265 शेयर थे, जो उन्हें निदेशक के रूप में दिए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 14, 2013, 15:08