BOB करेगा 20000 नई नियुक्तियां

BOB करेगा 20000 नई नियुक्तियां


चेन्नई : बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) ने अगले चार साल में 20,000 नई नियुक्तियां करने की योजना बनाई है। साथ ही बैंक का इरादा चालू वित्त वर्ष में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 500 से अधिक शाखाएं और कार्यालय खोलने का है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एम डी माल्या ने आज यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके अलावा आस्ट्रेलियाई नियामक ने भी बैंक को लाइसेंस दे दिया है, जिससे अब आस्ट्रेलिया में कार्यालय खोलने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने बताया कि बैंक का इरादा अगले चार साल में 20,000 नई भर्तियां करने का है। यहां बैंक के नए क्षेत्रीय कार्यालय ‘बड़ौदा गौरव’ का उद्घाटन करने के बाद माल्या ने संवाददाताओं से बताया कि बॉब का भारत में 4,000 शाखाओं का नेटवर्क है। इसके अलावा हमारी 96 विदेशी शाखाएं और कार्यालय हैं।

माल्या ने कहा कि बैंक की योजना मार्च, 2013 तक 500 नई घरेलू शाखाएं खोलने का है। साथ ही चार नए विदेशी कार्यालय भी खुल रहे हैं। इनमें से एक एक युगांडा और केन्या में तथा दो दुबई में खोले जाएंगे। इससे बैंक का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क 100 का हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बैंक की मार्च, 2013 तक 500 नए एटीएम लगाने की भी योजना है। अभी बैंक के एटीएम की संख्या 2,000 है। उन्होंने बताया कि बैंक सुरक्षा की दृष्टि से भी कई कदम उठा रहा है। इसके तहत एटीएम में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

माल्या ने कहा कि पिछले कुछ साल से बैंक बेहतर तरीके से वृद्धि दर्ज कर रहा है। उसका कुल कारोबार 6.72 लाख करोड़ रुपये का है जिसमें से अंतरराष्ट्रीय लेनदेन का हिस्सा 28 फीसदी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 15:01

comments powered by Disqus