Last Updated: Thursday, September 26, 2013, 19:00
मुंबई : मुंबई पुलिस को नोएडा में चार्टर्ड एकाउंट (सीए) की पढाई कर रहे एक छात्र के खिलाफ जांच में पता चला है कि उसने उद्योगपति अनिल अंबानी ही नहीं, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, अभिनेता शाहरूख खान तथा सलमान खान के आनलाइन (ई फाइलिंग) आयकर रिटर्न खातों में भी सेंध लगाई थी।
इस छात्र ने इन हस्तियों की कमाई तथा चुकाए गए आयकर का ब्यौरा जुटाने की इच्छा में यही कदम उठाया। दरअसल पुलिस अंबानी के आनलाइन आयकर खाते को हैक करने के मामले में हैदराबाद की एक युवा सीए छात्रा के खिलाफ जांच कर रही थी। इसी जांच में पता चला कि उनके खाते नोएडा से भी हैक किए गए थे।
अपराध शाखा के साइबर प्रकोष्ठ में वरिष्ठ निरीक्षक मुकुंद पवार ने बताया कि हमने युवती से पूछा कि क्या उसने नोएडा से भी खाते को खोला था। उसका जवाब नकारात्मक रहा और उसने यह भी कह कि वह नोएडा में किसी को नहीं जानती। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने सात सितंबर को इस 21 वर्षीय छात्रा के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। यह छात्रा हैदराबाद में मनोज डागा एंड कंपनी में सीए की आर्टिकलशिप कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 26, 2013, 19:00