Last Updated: Monday, April 29, 2013, 21:55

नई दिल्ली : सीबीआई ने कोयला खान आवंटन घोटाला मामले में उच्चतम न्यायालय के समक्ष अपनी स्थिति रिपोर्ट पेश कर दी है जिसमें मूल जांच ब्यौरे एवं उनमें किए गए बदलाव शामिल हैं। न्यायालय मामले की सुनवाई कल करेगा।
सीबीआई की प्रवक्ता ने कहा कि कोयला खान आवंटन में कथित अनियमिततओं की जांच कर रही जांच एजेंसी ने उच्चतम न्यायालय को शुक्रवार को एक हलफनामे के साथ स्थिति रिपोर्ट सौंप दी है जिसमें किए गए बदलावों की जानकारी भी दी गई है।
हालांकि, उन्होंने सीबीआई द्वारा सौंपी गई दूसरी स्थिति रिपोर्ट के बारे में ब्यौरा देने से मना किया। जांच एजेंसी ने अपनी पहली स्थिति रिपोर्ट 8 मार्च को जमा की थी।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष यह स्वीकार किया था कि कोयला खान से संबंधित जांच पर उसकी स्थिति रिपोर्ट कानून मंत्री अश्वनी कुमार और प्रधानमंत्री कार्यालय व कोयला मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तरीय अधिकारियों ने देखी थी।
सिन्हा की इस स्वीकारोक्ति के बाद विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कानून मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी। हालांकि, प्रधानमंत्री ने यह मांग खारिज कर दी थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 21:55