Last Updated: Friday, March 9, 2012, 13:32
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने क्रेडिट रिजर्व रेश्यो (सीआरआर) में 0.75 फीसदी की कटौती की है। 10 मार्च से सीआरआर घटकर 4.75 फीसदी हो जाएगा। इससे पहले 24 जनवरी को आरबीआई ने सीआरआर 0.5 फीसदी घटाया था। सीआरआर में हुई इस कटौती से होम लोन, ऑटो लोन और अन्य लोन के सस्ते होने की उम्मीद जताई जा रही है।
आरबीआई के मुताबिक, सीआरआर में 0.75 फीसदी की कटौती होने से बाजार में 48000 करोड़ रुपए आएंगे। सीआरआर घटाने से लिक्विडिटी बढ़ेगी और जरूरी सेक्टर को आसानी से कर्ज मिल पाएगा। आरबीआई के मुताबिक जनवरी में सीआरआर घटाए जाने के बावजूद सिस्टम में लिक्विडिटी की कमी थी। साथ ही, मार्च में कंपनियों द्वारा एडवांस टैक्स भरे जाने से लिक्विडिटी की किल्लत और बढ़ सकती थी।
First Published: Friday, March 9, 2012, 19:13