CVC गायब फाइलों के बारे में सीबीआई से मांगेगा जवाब

CVC गायब फाइलों के बारे में सीबीआई से मांगेगा जवाब

नई दिल्ली : केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) करोड़ों रुपये के कोयला खान आवंटन घोटाले से जुड़ी फाइलों के गायब होने के मुद्दे पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जवाब मांगेगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयोग कोयला घोटाले से जुड़ी फाइलों के गायब होने के मुद्दे पर सीबीआई से ब्यौरा मांगेगा। इसके साथ ही आयोग ये जानना चाहेगा कि इससे क्या एजेंसी (सीबीआई) की द्वारा की जा रही जांच प्रभावित हुई है या होने जा रही है। उन्होंने कहा कि आयोग इस मुद्दे पर कोयला मंत्रालय से भी ब्यौरा मांग सकता है।

सीवीसी ने भ्रष्टाचार के मामलों की जांच में एजेंसी से 2006 से 2009 के बीच निजी कंपनियों को कोयला खानों के आवंटन की जांच करने को कहा था। सीबीआई 1993 के बाद से कोयला खानों के आवंटन की जांच कर रही है ताकि यह देखा जा सके कि राजग सरकार के कार्यकाल में तो कोई गड़बड़ी नहीं हुई। सीबीआई ने इस मामले में अब तक तीन प्राथमिकी जांच (पीआई) तथा 13 एफआईआर दर्ज की हैं। कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने 17 अगस्त को कहा था कि कोयला खान आवंटन से जुड़ी कुछ फाइलें गायब हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 25, 2013, 21:21

comments powered by Disqus