Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 04:14
नई दिल्ली : टाटा कम्यूनिकेशन आज केबल एंड वायरलेस वर्ल्डवाइड (सीडब्ल्यूडब्ल्यू) के अधिग्रहण की बोली प्रक्रिया से पीछे हट गई है क्योंकि वह ब्रिटिश कंपनी के साथ कीमतों पर समझौता करने में विफल रही।
टाटा कम्यूनिकेशन ने अपने बयान में कहा, ‘टीसीएल इस बात की पुष्टि करती है कि वह सीडब्ल्यूडब्ल्यू के साथ कीमतों के बारे में समझौता करने में विफल रही है। इसलिए वह इस बात की पुष्टि करती है कि वह सीडब्ल्यूडब्ल्यू की बोली प्रक्रिया में नहीं शामिल होना चाहती है।’ टीसीएल के पीछे हटने के बाद सीडब्ल्यूडब्ल्यू के अधिग्रहण की बोली प्रक्रिया में अब एकमात्र दावेदार ब्रिटेन स्थित कंपनी वोडाफोन बची है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 09:44