Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 16:45

नई दिल्ली : संकटग्रस्त विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस ने आज कहा कि वह एक व्यापक बहाली योजना पर काम कर रही है जिसे अगले कुछ सप्ताह में विमानन नियामक डीजीसीए को सौंपा जाएगा। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया, हम एक व्यापक योजना पर काम कर रहे हैं जिसमें सभी भागीदारों के हितों का ख्याल रखा जाएगा और इसे डीजीसीए को सौंपा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 19 अक्तूबर को अगले आदेश तक कंपनी का नियमित परिचालन परमिट निलंबित कर दिया था। डीजीसीए ने कहा था कि किंगफिशर एक ‘सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय परिचालन’ में विफल रही है।
किंगफिशर के कर्मचारियों द्वारा बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर 30 सितंबर से हड़ताल पर रहने के बाद कंपनी प्रबंधन ने एक अक्तूबर को तालाबंदी की घोषणा की थी। कंपनी द्वारा 25 अक्तूबर को तालाबंदी समाप्त कर दी गई। किंगफिशर एयरलाइंस के सूत्रों ने कहा कि कंपनी की बहाली योजना अगले कुछ सप्ताह में डीजीसीए को सौंपे जाने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 16:45