DGH ने OIL की राजस्थान तेल खोज को दी मंजूरी

DGH ने OIL की राजस्थान तेल खोज को दी मंजूरी

नयी दिल्ली : तेल एवं गैस उत्खनन नियामक हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के राजस्थान स्थित ब्लॉक की तेल खोज को वाणिज्यिक व्यवहार्यता संबंधी मंजूरी दे दी है। ऑयल इंडिया को राजस्थान के ब्लॉक आरजे-ओएनएन 2004-2 में पिछले साल तेल का पता चला था। केयर्न इंडिया के बाड़मेर स्थित तेल ब्लॉक के बाद क्ष़ेत्र में यह एक और अहम खोज सामने आई है।

सूत्रों ने बताया कि डीजीएच ने क्षेत्र की खोज पर किये गये परीक्षण के बाद सामने आये परिणाम के बाद इस खोज की वाणिज्यिक व्यवहार्यता की पुष्टि कर दी और क्षेत्र की ‘‘वाणिज्यिक रूप से सक्षमता की घोषणा’’ कर दी। तेल अथवा गैस की किसी भी खोज को विकसित करने से पहले उसकी वाणिज्यिक व्यवहार्यता की मंजूरी आवश्यक होती है। सूत्रों के अनुसार ऑयल इंडिया के इस ब्लॉक के विकसित होने पर यहां से दैनिक 30,000 बैरल तेल का उत्पादन किया जा सकेगा। कंपनी ने राजस्थान के इस ब्लॉक में हुई खोज का नाम पूनम.एक रखा है। यह ब्लॉक केयर्न इंडिया के ब्लॉक के नजदीक ही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 13:55

comments powered by Disqus