Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 14:40
नई दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी रीयल्टी कंपनी डीएलएफ का मुनाफा, खर्च अधिक होने के कारण 30 जून 2013 को समाप्त तिमाही में 38 प्रतिशत गिरकर 181.19 करोड़ रुपये रह गया।
पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 292.79 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। हालांकि, कंपनी की परिचालन से आय समीक्षाधीन अवधि में 5 प्रतिशत बढ़कर 2,314.08 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,197.71 करोड़ रुपये थी।
डीएलएफ ने सोमवार को बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने निदेशक मंडल ने के पी सिंह को फिर से चेयरमैन नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 अक्तूबर 2013 से प्रभावी होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 14:40