Last Updated: Monday, July 1, 2013, 09:07

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो (डीएमआरसी) ने एयरपोर्ट मेट्रो का परिचालन संभाला लिया। आज से परिचालन शुरू कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कल यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लिंक का परिचालन रविवार मध्यरात्रि से डीएमआरसी संभालने जा रही है।
आज सुबह सवा पांच बजे से एयरपोर्ट मेट्रो की सेवाएं डीएमआरसी की निगरानी में सामान्य रूप से शुरू हो गई। रिलायंस इंफ्रा के स्वामित्व वाली दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड ने 27 जून को डीएमआरसी को पत्र लिखकर कहा था कि वह एयरपोर्ट एक्सप्रेस लिंक का परिचालन करने में अक्षम है।
डीएमआरसी ने इस लाइन के परिचालन व प्रबंधन के लिए 100 अधिकारियों का एक दल बनाया है। दयाल ने कहा कि इसके अलावा अति आपात स्थिति से निपटने के लिए सात सदस्यीय कोर समिति भी बनाई गई है। दिल्ली मेट्रो के प्रबंधन ने इसके अलावा यात्रियों से राय व सुझाव मांगने का फैसला किया है ताकि सेवाओं में और सुधार किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि रिलायंस इंफ्रा के नोटिस को डीएमआरसी ने 28 जून को खारिज करते हुए इसे रियायती समझौते तथा मौजूदा मध्यस्थता प्रक्रिया का उल्लंघन बताया था। यह लाइन 22.7 किलोमीटर लंबी है इसमें औसतन 11000 लोग यात्रा करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 1, 2013, 09:07