EPFO ने अप्रैल-अगस्त में 50 लाख दावों का निपटारा किया

EPFO ने अप्रैल-अगस्त में 50 लाख दावों का निपटारा किया

नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने चालू वित्त वर्ष के शुरआती पांच महीनों में 50 लाख दावों का निपटारा किया है। इनमें से 97 प्रतिशत दावों का निपटारा एक महीने के भीतर कर दिया गया।

ईपीएफओ की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कि चालू वित्त वर्ष के दौरान अगस्त तक संगठन ने 50 लाख से अधिक दावों का निपटारा कर दिया, इसमें से 97 प्रतिशत का निपटारा योजना के अनुसार एक माह में कर दिया गया। ईपीएफओ ने अकेले अगस्त में ही 10.98 लाख दावों का निपटारा किया। इसमें तय अवधि के भीतर निपटाये गये दावों का अनुपात 98.9 प्रतिशत रहा। इसमें कहा गया है कि दावों के निपटारे में लगने वाले समय को कम करना संगठन के लिये हमेशा ही प्राथमिकता रही है और इस दिशा में हाल के दिनों में अच्छी प्रगति हुई है।

संगठन ने कहा है कि इलेक्ट्रानिक चालान यानी रिटर्न पोर्टल पर पंजीकृत प्रतिष्ठानों की संख्या 4.76 लाख को पार कर गई है जबकि सक्रिय सदस्यों की संख्या 4.11 करोड़ को छू चुकी है। विज्ञप्ति के अनुसार अगस्त माह में 4,000 से अधिक प्रतिष्ठानों ने अपने आप को ईसीआर पोर्टल में दर्ज कराया और इस महीने में 5,961 करोड़ रपये ईपीएफओ के खातों में प्राप्त हुये। ईपीएफओ ने अगस्त माह में 27,058 शिकायतों का निपटारा किया जबकि माह के दौरान केवल 16,160 शिकायतें प्राप्त हुई। अगस्त की समाप्ति तक केवल 8,791 शिकायतें ही लंबित रह गई थी जबकि जुलाई में लंबित शिकायतों की संख्या 19,788 रही थी। पिछले दो महीनों के दौरान 47,722 रिकार्ड शिकायतों का निपटारा किया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 12, 2013, 13:29

comments powered by Disqus