FDI प्रस्तावों पर चर्चा के लिए बैठक 27 को

FDI प्रस्तावों पर चर्चा के लिए बैठक 27 को

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय इस सप्ताह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 25 प्रस्तावों पर चर्चा करेगा जिनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा और फाईजर के प्रस्ताव शामिल हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के एजेंडे में 25 मामले हैं जिसकी बैठक 27 जुलाई को होनी है।’ पहले यह बैठक 20 जुलाई को होनी थी। एफआईपीबी के अध्यक्ष आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव आर गोपालन हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा नौसेना रक्षा प्रणाली के उत्पादन व विकास और अन्य उत्पादों के उत्पादन के लिए राफेल ऐडवांस्ड डिफेंस सिस्टम के साथ नया संयुक्त उद्यम बनाने की मंजूरी चाहता है। इधर, फाइजर ने फार्मा क्षेत्र में कारोबार के लिए एक परिचालन और निवेश कंपनी में विदेशी पूंजी शामिल करने की मंजूरी मांगी है। एफआईपीबी ने इन दोनों आवेदनों पर एक जून की बैठक में भी चर्चा की थी लेकिन निदेशक मंडल ने इस पर फैसला टाल दिया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 22, 2012, 12:43

comments powered by Disqus