FDI से उड्डयन क्षेत्र में जगी उम्मीद की किरण : अजित

FDI से उड्डयन क्षेत्र में जगी उम्मीद की किरण : अजित

FDI से उड्डयन क्षेत्र में जगी उम्मीद की किरण : अजितनई दिल्ली : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने शुक्रवार को कहा कि घरेलू विमानन कम्पनियों में विदेशी विमानन कम्पनियों को 49 फीसदी निवेश करने की अनुमति देने से उड्डयन कारोबार में आशा का संचार हुआ है, लेकिन यह अभी नहीं कहा जा सकता है कि क्षेत्र में कितना विदेशी निवेश होगा। सिंह ने यहां एसोचैम के एक कार्यक्रम के इतर मौके पर संवाददाताओं से कहा, `यह क्षेत्र कठिन दौर से गुजर रहा है और आर्थिक सुस्ती के कारण वित्तीय संकट में है। लेकिन 49 फीसदी एफडीआई को अनुमति देने के बाद आशा का संचार हुआ है।`

विदेशी विमानन कम्पनियों को घरेलू यात्री विमानन कम्पनियों में 49 फीसदी एफडीआई की अनुमति की अधिसूचना जारी होने के एक दिन बाद सिंह ने कहा, `समय ही बताएगा कि विदेशी विमानन कम्पनियां कितना रुचि लेंगी।` अब तक विदेशी विमानन कम्पनियों को सुरक्षा कारणों से देश की विमानन कम्पनियों में निवेश करने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अन्य कम्पनियां 49 फीसदी तक निवेश कर सकती थीं। विदेशी विमानन कम्पनियों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 19:27

comments powered by Disqus