Last Updated: Sunday, February 10, 2013, 17:51
मुंबई : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) नीलामी के जरिये विदेशी संस्थागत निवेशकों के लिए बांड बाजार में आगामी निवेश की सीमाएं तय करने जा रहा है। इस महीने कुल 11.3 अरब डालर के कारपोरेट और सरकारी बांडों की नीलामी होनी है, क्योंकि दोनों में सरकार ने कुल एफआईआई के निवेश की सीमा 5-5 अरब डालर बढ़ा दी है। इलेक्ट्रानिक निविदा प्रक्रिया के जरिये उपलब्ध बांड सीमा की नीलामी 20 फरवरी को की जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी रिण प्रतिभूतियों में एफआईआई के निवेश की सीमा 5 अरब डालर बढ़ाकर 15 अरब डालर कर दी है। वहीं कारपोरेट गैर बुनियादी ढांचा रिण श्रेणी में इसे 20 से बढ़ाकर 25 अरब डालर किया गया है।
सेबी की ओर से जारी सकरुलर में कहा गया है कि सरकारी प्रतिभूतियों में एफआईआई के पहली बार निवेश के लिए लॉक इन अवधि को समाप्त कर दिया गया है। सेबी द्वारा समय समय पर एफआईआई के लिए निवेश सीमा की नीलामी का आयोजन किया जाता है। इसके लिए प्रत्येक इच्छुक एफआईआई को बोली लगानी पड़ती है। इसके बाद वे सरकारी और कंपनियों के बांड में उसी सीमा के तहत निवेश कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 10, 2013, 17:51