Last Updated: Monday, April 1, 2013, 22:58
मुंबई : शेयर बाजार नियामक सेबी ने विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के लिए बांडों में निवेश की सीमा को उदार बनाने की सोमवार को घोषणा की। इससे बाजार में विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी।
इससे पहले रिजर्व बैंक ने भी बांडों में एफआईआई निवेश को तर्कसंगत बनाने के संबंध में अधिसूचना जारी की।
सेबी ने एक परिपत्र जारी कर कहा कि दीर्घकालीन निवेश के लिए 10 अरब डॉलर और 15 अरब डॉलर की सरकारी प्रतिभूति सीमा को मिलाकर एकल वर्ग वाला कर दिया जाएगा और इस तरह से सीमा 25 अरब डॉलर की होगी जो 1,24,432 करोड़ रुपये की होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 22:58