FII ने ऋण बाजार से निकाले 3 अरब डॉलर

FII ने ऋण बाजार से निकाले 3 अरब डॉलर

नई दिल्ली : विदेशी निवेशकों ने महज एक पखवाड़े में भारतीय ऋण बाजार से 17,000 करोड़ रुपये से अधिक करीब 3 अरब डॉलर की निकासी की है। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के चलते निवेशकों ने यह निकासी की।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3-14 जून के दौरान 4,092 करोड़ रुपये मूल्य की ऋण प्रतिभूतियां खरीदीं, जबकि उन्होंने 21,213 करोड़ रुपये मूल्य की ऋण प्रतिभूतियां बेचीं जिससे शुद्ध निकासी 17,121 करोड़ रुपये (2.98 अरब डॉलर) की रही। बाजार विशेषज्ञों ने भारी बिकवाली का श्रेय रुपये में तेज गिरावट को दिया। पिछले सप्ताह डॉलर की तुलना में रुपया 58.98 के रिकार्ड निचले स्तर पर आ गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 16, 2013, 11:00

comments powered by Disqus