Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 10:17

बोन : भारत और यूरोपीय संघ ने मतभेदों को दूर करने के प्रयास के तहत सकारात्मक अंदाज में नये दौर की बातचीत शुरू की। इससे बातचीत को आगे ले जाने में मदद मिलेगी।
यूरोपीय संघ के प्रवक्ता जॉन क्लेंसी ने आयोग मुख्यालय से पीटीआई को बताया कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त करेल दे गुच के साथ ब्रूशल्स में बातचीत की।
उन्होंने कहा, ‘गुच ने आज ब्रूशल्स में शर्मा का स्वागत किया। उनकी बातचीत सकारात्मक रही जिससे वार्ता को आगे बढ़ाने की दिशा में नयी गति मिली। हम आने वाले महीनों में प्रगति होते हुए देख रहे हैं।’ इस मुलाकात को दोनों पक्षों के बीच मतभेदों को सुलझाने के अंतिम प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। शर्मा के साथ वाणिज्य सचिव एस आर राव और अतिरिक्त सचिव राजीव खेर समेत अन्य अधिकारी भी गये हैं।
बर्लिन में गत शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के बीच अंतर-सरकारी स्तर की दूसरी वार्ता संपन्न होने के बाद दोनों नेताओं ने 2013 में एक व्यापक, महत्वाकांक्षी और संतुलित एफटीए पर दस्तखत करने की संभावनाएं तलाशीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 10:17