GIC को बीते वित्त वर्ष में 2345 करोड़ रुपए का मुनाफा

GIC को बीते वित्त वर्ष में 2345 करोड़ रुपए का मुनाफा

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन (जीआईसी) ने समाप्त वित्त वर्ष 2012-13 में 2,345 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इसके अलावा कंपनी ने लंदन की लायड के साथ भागीदारी सहित महत्वाकांक्षी विस्तार योजना बनाई है।

साधारण बीमा कंपनी की मौजूदगी दुनिया के 160 देशों में है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2011.12 में जापान में सूनामी तथा थाइलैंड में बाढ़ की वजह से उसे 2,469 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। जीआईसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ए के राय ने कंपनी के नतीजों की घोषणा के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम लायड के साथ गठजोड़ की योजना बना रहे हैं। इसके लिए ब्यौरे पर बातचीत चल रही है। हम यह गठजोड़ जल्द से जल्द करना चाहते हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, May 27, 2013, 23:23

comments powered by Disqus