HAL ने ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल से किया समझौता

HAL ने ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल से किया समझौता

बेंगलूर : सार्वजनिक क्षेत्र की एचएएल ने सत्यनिष्ठा संधि (आईपी) अपनाने के लिए ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल इंडिया (टीआईआई) के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है।

एचएएल के चेयरमैन आरके त्यागी ने कहा, एचएएल वस्तुओं व सेवाओं के लिए कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक साझीदारों के साथ काम करती हैं और इसे देखते हुए यह समझौता दीर्घकाल में हमारे परिचालनों के लिए उच्च मानक स्थापित करने में मददगार होगा।

सहमति पत्र पर कल त्यागी और टीआईआई के चेयरमैन न्यायमूर्ति कमलेश्वर नाथ ने हस्ताक्षर किए। सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनी एचएएल अभी तक 115 वेंडरों (85 विदेशी व 30 भारतीय) के साथ ‘सत्यनिष्ठा संधि’ पर हस्ताक्षर कर चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 14:49

comments powered by Disqus