Last Updated: Thursday, August 1, 2013, 20:58

नई दिल्ली : तरलता की सख्त स्थिति के मद्देनजर निजी क्षेत्र के दो प्रमुख बैंकों एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक ने सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। अन्य बैंकों द्वारा भी यह कदम उठाए जाने की उम्मीद है।
निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने 15 दिन से 6 महीने एक दिन की परिपक्वता अवधि की जमा पर ब्याज दरों में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। नई दरें 27 जुलाई से प्रभावी होंगी। 6 महीने एक दिन से अधिक से लेकर एक साल से कम की जमा पर बैंक ने ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत की वृद्धि की है।
एक्सिस बैंक ने 14 दिन से 29 दिन की सावधि जमा पर ब्याज दर 4 से बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दी है। वहीं 7 से 14 दिन की एक करोड़ रपये से अधिक की जमा पर ब्याज दर 3.5 से बढ़ाकर 7.5 फीसद कर दी है। एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बैंक ने 29 दिन से अधिक और एक साल से कम की परिपक्वता अवधि की जमाओं पर ब्याज दरों में 0.5 से 2.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 1, 2013, 20:57