HSBC मामला: आयकर विभाग ने स्विस अधिकारियों से किया संपर्क

HSBC मामला: आयकर विभाग ने स्विस अधिकारियों से किया संपर्क

HSBC मामला: आयकर विभाग ने स्विस अधिकारियों से किया संपर्कनई दिल्ली : एचएसबीसी बैंक की जिनिवा शाखा के खाता धारकों की जांच कर रहे आयकर विभाग ने कुछ लोगों के खातों से जुड़ी जानकारी के संबंध में स्विट्जरलैंड के राजस्व विभाग से संपर्क किया है। उल्लेखनीय है कि जांच से पता चला कि कुछ व्यक्तियों के छद्म नाम पर खाते हैं।

विभाग ने हाल ही में इस संबंध में वित्त मंत्रालय और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) से संपर्क किया था। आयकर विभाग ने विदेश में गैरकानूनी तरीके से काला धन जमा करने के खिलाफ ठोस मामला तैयार करने के लिए पहल की है और दोनों देशों के बीच कर संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान से जुड़ी संधि में संशोधन किया गया है।

इस जांच से जुड़े शीर्ष सूत्रों ने कहा कि भारत को यह सूची मिलने के बाद आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ लोगों के निवेश के बारे में प्रमुख सूचनाएं इकट्ठा की थीं और संदेह है कि कई खाताधारकों ने कर अदा करने से बचने के लिए कथित तौर पर अलग-अलग नाम से खाते खोले हैं।

सूत्रों ने बताया कि विभाग ने संपत्ति कर कानून के प्रावधानों के तहत इसी सूची में जिनके नाम हैं उनका आयकर आकलन शुरू किया है।

विभाग ने सीबीडीटी की विदेश कराधान शाखा के जरिए स्विट्जरलैंड के अधिकारियों से संपर्क किया है क्योंकि भारत को अब सूचना मिल सकती है।यह इस साल मई से पहले संभव नहीं था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 18, 2012, 19:12

comments powered by Disqus