ICICI बैंक का लाभ बढ़कर 2,250 करोड़ रुपये

ICICI बैंक का लाभ बढ़कर 2,250 करोड़ रुपये

ICICI बैंक का लाभ बढ़कर 2,250 करोड़ रुपयेमुंबई : निजी क्षेत्र के सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक को दिसंबर, 2012 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 2,250 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 30 फीसद अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 1,728 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

दिसंबर माह में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 22 फीसद बढ़कर 2,645 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,174 करोड़ रुपये था। आलोच्य तिमाही में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 0.37 प्रतिशत बढ़कर 3.07 फीसद पर पहुंच गई।

दिसंबर तिमाही में बैंक का ऋण 16 फीसद बढ़कर 2,86,766 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि खुदरा ऋण 17 फीसद बढ़कर 96,528 करोड़ पर पहुंच गया। इसी तिमाही में बैंककी शुद्ध ब्याज आमदनी 29 फीसद बढ़कर 3,499 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,712 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही में बैंक की गैर निष्पादित अस्तियां का अनुपात भी सुधार के साथ 0.64 फीसद हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 0.70 फीसद था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 31, 2013, 14:52

comments powered by Disqus