Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 15:08
नई दिल्ली: निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी गैर-जीवन बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोंबार्ड ने आम जन की सुविधा को ध्यान में रखते हुये स्वास्थ्य बीमा जरुरतों को पूरा करने के लिये एक ‘पूर्ण स्वास्थ्य बीमा’ पालिसी पेश की।
यह बीमा पालिसीधारक एवं उसके परिवार की संपूर्ण स्वास्थ्य बीमा जरूरतों को पूरा करेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक व सीईओ भार्गव दासगुप्ता ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘कंप्लीट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में एक लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ, जीवनपर्यंत प्रवेश नवीनीकरण, ओपीडी कवरेज और परिपक्वता लाभ उपलब्ध हैं।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा, इसमें नवजात शिशु का भी बीमा कवर शामिल है जिसमें शिशु के जन्म से अधिकतम 91 दिनों के लिए शिशु के लिए स्वास्थ्य बीमा लाभ उपलब्ध रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 20, 2012, 15:08