Idea का स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 6,490 रुपये -Idea launches dual sim Aurus 2 smartphone at Rs 6,490

Idea का स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 6,490 रुपये

Idea का स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 6,490 रुपये ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: आइडिया ने सस्ती कीमतों पर पहला एंड्रायड 4.1 जेली बीन स्मार्टफोन Aurus-II लॉन्च किया है। मोबाइल बाजार में यह स्मार्टफोन सबसे कम कीमत वाला है। इसमें वह सारे फीचर्स भी हैं, जो महंगे स्मार्टफोन में हैं। यह एंड्रायड पर आधारित 3जी स्मार्टफोन है।

Aurus II एक डुअल सिम फोन है। इसमें 1गीगा हर्ट्ज प्रोसेसर के साथ 512 रैम और जीबी रोम (इंनबिल्ट मेमोरी, जिसमें 1.5 जीबी का उपयोग किया जा सकता है) और इसके फ्रंट में कैमरा है।

Aurus-II की खासियत

-डुअल सिम फोन
-1गीगा हर्ट्ज प्रोसेसर
-3.5 इंच का टचस्क्रीन
-इंटरनल मेमोरी- 4जीबी रोम
-3.2 मेगा पिक्सल कैमरा
-वीडियो कॉलिंग की सुविधा

First Published: Friday, April 19, 2013, 15:26

comments powered by Disqus