IIP में मार्च तक आएगा सुधार: रंगराजन - Zee News हिंदी

IIP में मार्च तक आएगा सुधार: रंगराजन



नई दिल्ली : प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डा. सी. रंगराजन ने सितंबर माह में औद्योगिक उत्पादन (IIP) की वृद्धि दर में आई गिरावट को निराशाजनक बताया और कहा कि इस लिहाज से चालू वित्त वर्ष में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि छह प्रतिशत तक ही रह सकती है। इससे पहले वर्ष के दौरान औद्योगिक उत्पादन वृद्धि सात प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था।

 

डा. रंगराजन ने शुक्रवार को यहां कहा कि सितंबर में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक खराब रहा है, लेकिन मेरा मानना है इसमें मार्च अंत तक सुधार आएगा। वित्त वर्ष के दौरान हमें इसके सात प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन अब यह छह प्रतिशत रह सकती है।

 

सितंबर माह में औद्योगिक उत्पाद सूचकांक की वृद्धि पिछले दो साल के न्यूनतम स्तर तक गिरकर 1.9 प्रतिशत रह गई। इसके पीछे मुख्य वजह विनिर्माण और खनन क्षेत्र का खराब प्रदर्शन माना जा रहा है। रंगराजन ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन वृद्धि के आंकडे निराशाजनक रहे हैं। ये हमारी उम्मीदों से नीचे रहे हैं। कुछ हद तक इस मामले में खनन क्षेत्र में आई गिरावट का असर रहा है।

 

सितंबर में खनन क्षेत्र के उत्पादन में 5.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि एक साल पहले इस क्षेत्र में 4.3 प्रतिशत वृद्धि हुई थी। इस वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर की पहली छमाही में खनन क्षेत्र के उत्पादन में एक प्रतिशत की गिरावट रही जबकि पिछले वर्ष इस अवधि में क्षेत्र में 7.2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी। समूचे औद्योगिक उत्पादन क्षेत्र की वृद्धि पहले छह महीनों में पांच प्रतिशत हुई है। अप्रैल से सितंबर अवधि में पिछले वर्ष यह 8.2 प्रतिशत दर्ज की गई थी। रंगराजन ने कहा कि सरकार को कोयला उत्पादन में आई गिरावट को ठीक करना चाहिए और साथ ही सड़क, रेल और बिजली क्षेत्र में निवेश बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।

(एजेंसी)

First Published: Friday, November 11, 2011, 17:56

comments powered by Disqus