ITC का मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 1,891.33 करोड़ रुपये-ITC Q1 net zooms over 18% to Rs 1,891.33 crore

ITC का मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 1,891.33 करोड़ रुपये

ITC का मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 1,891.33 करोड़ रुपयेनई दिल्ली : विविधीकृत कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड का मुनाफा 30 जून 2013 को समाप्त पहली तिमाही में 18.05 प्रतिशत बढ़कर 1,891.33 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने कारोबार के सभी खंडों में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी ने पिछले साल की इसी तिमाही में 1,602.14 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था।

कंपनी ने बांबे स्टाक एक्सचेंज को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में आईटीसी की बिक्री 10.31 प्रतिशत बढ़कर 7,338.52 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 6,652.21 करोड़ रुपए थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 25, 2013, 14:53

comments powered by Disqus