Last Updated: Sunday, November 25, 2012, 13:12
नई दिल्ली : दूरसंचार कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (टीटीएसएल) जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर तथा असम सर्किल में अपना परिचालन 18 जनवरी से बंद कर देगी क्योंकि उसे इन क्षेत्रों के लिए स्पेक्ट्रम नहीं मिला है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस साल फरवरी में 122 दूरसंचार परमिट रद्द किए थे जिनमें टाटा टेलीसर्विसेज का जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर तथा असम के लिए लाइसेंस भी शामिल है। कंपनी ने इस बारे में ईमेल से भेजे एक जवाब में कहा है, `टाटा टेलीसर्विसेज इन तीन सर्किलों में अपना परिचालन 18 जनवरी 2013 में बंद करेगी। कंपनी ने इन सर्किलों में कर्मचारियों, ग्राहकों तथा कारोबार सहयोगियों के संदर्भ में बातचीत शुरू की है।` उसके ग्राहकों को अब किसी दूसरी कंपनी की सेवाएं लेनी होंगी।
टाटा टेलीसर्विसेज ने कहा है कि संबंधित कदमों की घोषणा समय पर कर दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस साल फरवरी में जम्मू कश्मीर, पूर्वोततर तथा असम में कंपनी के तीन सीडीएमए लाइसेंस रद्द कर दिए थे। कंपनी का कहना है कि स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए तय आरक्षित मूल्य व्यापारिक मोर्चे पर समर्थन करने वाला नहीं है उसने इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 25, 2012, 13:12