L&T को 2,080 करोड़ रुपए के ठेके मिले

L&T को 2,080 करोड़ रुपए के ठेके मिले

मुंबई : विनिर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो को फरवरी और मार्च के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए 2,080 करोड़ रुपए के ठेके मिले हैं। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसकी बिल्डिंग एंड फैक्ट्रीज डिवीजन को उत्तरी भारत के शहरों में आवासीय भवन बनाने के लिए 1,385 करोड़ के ठेके मिले हैं।

इसके अलावा कंपनी की बिजली पारेषण एवं वितरण डिवीजन को उक्त अवधि के दौरान 585 करोड़ रुपए के ठेके मिले हैं। इनमें से एक ठेका बेंगलुरु मेट्रो कॉरपोरेशन की प्रथम चरण की परियोजना के तहत सात भूमिगत स्टेशनों और उनसे जुड़े सुरंग मार्ग में इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल कार्यों के लिए है।

कंपनी को कुरुक्षेत्र-जालंधर के बीच 400 किलोवाट के दोहरे ट्रांसमिशन सर्किट का कार्य भी शामिल है। कंपनी को आन्ध्र प्रदेश ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन से 220 किलोवाट की भूमिगत केबल लाइन बिछाने का भी ठेका भी मिला है। कंपनी ने कहा है कि इसके अलावा उसे इस दौरान जल, सौर एवं ढांचागत क्षेत्र में चलने वाली कई अन्य योजनाओं के लिए भी 110 करोड़ रुपए के ठेके मिले। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 21, 2013, 16:49

comments powered by Disqus