Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 08:49

नई दिल्ली:डीजल, खाना पकाने की गैस तथा केरोसीन की कीमत में में वृद्धि के बारे में विचार करने के लिये मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति (सीसीपीए) की आज शाम बैठक हो सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली सीसीपीए की आज शाम बैठक निर्धारित है।
मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक मंगलवार को होनी थी लेकिन बैठक टाल दी गयी।
पेट्रोलियम मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने मंगलवार को कहा था कि डीजल, एलपीजी तथा केरोसीन की कीमतों में वृद्धि अपरिहार्य है क्योंकि कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि तथा रुपये की विनिमय दर में गिरावट के कारण कच्चे माल की लागत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 13, 2012, 08:45