Micromax मचाएगा धमाल, कैनवास-4 की प्री-बुकिंग सिर्फ 5000 में

Micromax मचाएगा धमाल, कैनवास-4 की प्री-बुकिंग सिर्फ 5000 में

Micromax मचाएगा धमाल, कैनवास-4 की प्री-बुकिंग सिर्फ 5000 मेंज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट निर्माता कम्पनी माइक्रोमैक्स की 13 मेगापिक्सल और 8 कोर प्रोसेसर से लैस कैनवास 4 की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है वो भी सिर्फ 5000 रुपए में। कैनवास सीरीज का यह नया मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी एस 4, एचटीसी वन, नोकिया लूमिया 925 और एलजी गूगल नैक्सस 4 को टक्कर देगा। इसकी कीमत 23 से 25 हजार रुपए के बीच रहने की उम्मीद है।

कम्पनी ने यू-ट्यूब पर कुछ टीजर जारी किए हैं जिससे इस नए स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिली है। वीडियो से पता चलता है माइक्रोमैक्स का यह फोन युवाओं को काफी आकर्षित करेगा। जानकारी के अनुसार कैनवास 4 में मुख्य 13 मेगापिक्सल का कैमरा के अलावा 2 से 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी पेश किया जा सकता है। 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले स्क्रीन के अलावा इस डिवाइस में 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी, 32 जीबी एक्टरनल मेमोरी सपोर्ट और एंड्राइड 4.2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम यूज किए जाने की खबरें हैं।

गौरतलब है कि माइक्रोमैक्स ने कैनवास सीरीज में अब तक चार फोन लांच किए हैं जिनमें कैनवास एचडी, कैनवास 3डी, कैनवास म्यूजिक और कैनवास वीवा शामिल हैं। बाजार में इस सीरीज के सभी मोबाइल की मांग उम्मीद से कहीं ज्यादा रही है।

First Published: Saturday, June 29, 2013, 11:05

comments powered by Disqus