NBCC के IPO को 1.20 गुना अधिक आवेदन - Zee News हिंदी

NBCC के IPO को 1.20 गुना अधिक आवेदन

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कापरेरेशन, एनबीसीसी के प्रथम सार्वजनिक निर्गम,  आईपीओ  के आखिरी दोपहर तक दिन तक निर्गम के 1.20 गुना शेयरों के लिए आवेदन मिल चुके थे। एनबीसीसी आईपीओ को 1.4 करोड़ शेयरों के लिये बोलियां प्राप्त हुई जिसमें उसे 153.60 करोड़ रुपये के आवेदन प्राप्त हो चुके थे।

 

कंपनी ने आईपीओ के लिये 90 से लेकर 106 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था। मूल्य दायरे के निचले स्तर पर कंपनी को 108 करोड़ रुपये और उच्चस्तर पर 127 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी। एनबीसीसी शहरी विकास मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाला सार्वजनिक उपक्रम है। कंपनी विभिन्न निर्माण परियोजनाओं के लिये सलाहकार सेवायें, उर्जा क्षेत्र और भूसंपत्ति विकास परियोजनाओं के लिये के लिये आधारभूत ढांचा खड़ा करने का काम करती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 17:27

comments powered by Disqus