NISSAN ने MICRA का डीजल वर्जन किया लॉन्च, कीमत 5.57 लाख

NISSAN ने MICRA का डीजल वर्जन किया लॉन्च, कीमत 5.57 लाख

NISSAN ने MICRA का डीजल वर्जन किया लॉन्च, कीमत 5.57 लाखनई दिल्ली : निसान इंडिया ने अपनी कार माइक्रा का डीजल संस्करण माइक्रा एक्सई आज पेश किया जिसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 5.57 लाख रुपये है। इस तरह से निसान इंडिया की माइ्रका के 12 संस्करण बाजार में आ चुके हैं। कंपनी का कहना है कि माइ्रका एक्सई की ब्रिकी शुरू हो गई है और यह छह रंग में उपलब्ध होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 4, 2013, 18:41

comments powered by Disqus