Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 11:42
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: नोकिया ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो नोकिया लूमिया 925 है। कम्पनी ने इससे पहले लुमिया-610, लुमिया-800 और लुमिया-710 पेश किया था। इस फोन की सबसे खास बात है कि इसके स्मार्ट कैमरे से एक साथ 10 फोटो खींचे जा सकते हैं।
आईए नजर डालते हैं इसके खास फीचर्स पर:
-इस फोन में प्योरव्यू 8.7 मेगापिक्सल का कैमरा है।
-1.2 मेगापिक्सल वाइड ऐंगल का फ्रंट कैमरा भी है।
-इस फोन में आधुनिकतम स्मार्ट कैमरा सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है।
-इस स्मार्ट कैमरे से एक साथ 10 फोटो खींचे जा सकते हैं।
-1280x768 रिजॉल्यूशन वाला 4.5 इंच का एमोलेड वीएक्सजीए डिस्प्ले।
-1.5 गीगाहर्डज ड्यूल-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर।
-यह विंडोज़ 8 पर चलता है।
- 1 GB की रैम और 16 जीबी का स्टोरेज।
-2000mAh की बैटरी।
-1080पी एचडी की वीडियो रिकॉर्डिंग।
First Published: Thursday, May 16, 2013, 10:29