NTPC के परिचालन के 31 साल इसी सप्ताह होंगे पूरे

NTPC के परिचालन के 31 साल इसी सप्ताह होंगे पूरे

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी के परिचालन शुरू होने के 31 साल होने जा रहे हैं और इसके उपलक्ष में इसी सप्ताह एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा। सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने सिंगरौली, उत्तरप्रदेश में अपनी पहली उत्पादन इकाई 1982 में शुरू की थी।

एनटीपीसी के बयान में कहा गया है, सतत वृद्धि-ईंधन तथा दक्षता के लिए रणनीति विषय पर सम्मेलन 13 फरवरी को होगा। इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय इकाइयों से 60-70 अनुसंधान पत्र पेश किये जाने की संभावना है। इस समय एनटीपीसी की कुल उत्पादन क्षमता 39,674 मेगावाट है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 10, 2013, 17:00

comments powered by Disqus