Last Updated: Saturday, February 2, 2013, 15:29

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय बिजली क्षेत्र की दिग्गज एनटीपीसी में हिस्सेदारी बिक्री की पेशकश अगले 8-9 दिनों में करेगा जिससे सरकारी खजाने में 12,000 करोड़ रुपए आने की संभावना है।
वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले विनिवेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम दो विनिवेश के बीच 8-9 दिनों का अंतर रखेंगे। अगली बारी एनटीपीसी की है।’ विभाग ने शुक्रवार को आयल इंडिया में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री सफलतापूर्वक पूरी कर ली और सरकार के लिए 3,113 करोड़ रुपए जुटाए।
सरकार की योजना एनटीपीसी में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की है जिससे उसे मौजूदा बाजार मूल्य पर करीब 12,000 करोड़ रुपए प्राप्त हो सकते हैं। विनिवेश विभाग एनटीपीसी के विनिवेश के लिए पहले ही अंतरराष्ट्रीय रोड.शो कर चुका है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 2, 2013, 15:29