ओएनजीसी आरआईएल को पछाड़कर सबसे मूल्यवान कंपनी बनी -ONGC pips RIL to become most valued compan

ONGC आरआईएल को पछाड़कर सबसे मूल्यवान कंपनी बनी

ONGC आरआईएल को पछाड़कर सबसे मूल्यवान कंपनी बनी ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: ओएनजीसी आरआईएल को पछाड़कर सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। ओएनजीसी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़ते हुए देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी है जिसका बाजार पूंजीकरण 2.9 लाख करोड़ है।

गुरुवार को खत्म हुए बाजार के मुताबिक ओएनजीसी का मार्केट वैल्यू 2,90,587 करोड़ आंका गया जो देश में किसी दूसरी कंपनी के मुकाबले सबसे ज्यादा है। गुरुवार को इसके शेयर 0.44 की बढ़त लेकर बीएसई में 339.65 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी तरफ आरआईएल का मार्केट कैप 2,86,845 करोड़ रहा।

First Published: Thursday, January 31, 2013, 23:40

comments powered by Disqus