Last Updated: Friday, November 2, 2012, 22:43
वड़ोदरा : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने गुजरात में अपनी तेल एवं गैस से जुड़ी जमीनी सुविधाओं के उन्नयन के लिए 8,000 करोड़ रुपए की योजना को अंतिम रूप दिया है।
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुधीर वासुदेव के अनुसार गुजरात की तीन तटीय परिसंपत्तियों अंकलेश्वर, अहमदाबाद और मेहसाणा के लिए यह योजना बनाई गई है। वासुदेव ने कहा कि योजना के तहत अगले तीन साल के दौरान पुरानी पाइपलाइन को बदला जाना और दूसरी जमीनी अवसंरचना का उन्नयन शामिल है। उन्होंने बताया कि इन तीनों परिसंपत्तियों का ओएनजीसी के कुल घरेलू तेल उत्पादन में पांचवें हिस्से के बराबर योगदान है।
वासुदेव ने कहा कि ये पाइप लाइनें तीन से चार दशक पुरानी हो चुकी हैं और ऐसे में इनमें रिसाव हो सकता है। इससे पर्यावरण के साथ-साथ संचालन व्यवस्था को भी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि ओएनजीसी अपतटीय क्षेत्र स्थित परिसंपत्तियों की शोधन क्षमता का भी विस्तार करेगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 22:43